60 साल के अंकल ने शादी में औरतों की तरह किया इतना अतरंगी डांस, देख लोगों ने बजाई सीटियां
Dec 10, 2023, 10:45 AM IST
यूट्यूब पर रोजाना काफी सारे वीडियोज आते हैं. लोगों को वायरल वीडियोज देखना काफी ज्यादा पसंद है ऐसे में ये वीडियो इंटरनेट पर तूफ़ान की तरह वायरल हो रहा है इसमें अंकल औरतों की तरह अदाएं दिखते हुए नजर आ रहे हैं. अंकल की ये परफॉरमेंस देख लोग हैरान रह गए हैं, आप भी देखें ये डांस वीडियो...