66 साल की दादी ने Shah Rukh Khan और Preity Zinta के गाने `इट्स द टाइम टू डिस्को` पर मचाया धमाल, छा गया VIDEO
Dadi Ka Viral Dance: जहां 40 की उम्र में ही लोगों के घुटने जवाब दे देते हैं. वहां अब एक महिला के जज्बे की दाद देनी पड़ेगी. 66 साल की दादी ने शाहरुख खान और प्रीति जिंटा के गाने 'इट्स द टाइम टू डिस्को' पर जबरदस्त खूबसूरत और एनर्जेटिक डांस कर दिया. दादी का जोश देख जवानों का भी खूब खौल गया और जमकर तारीफों के पुल बांध दिए. देखिए वीडियो..............................................................