`टिप टिप बरसा पानी` पर 7 साल की बच्ची का डांस देख पगला गए लोग, कहा- रवीना और कैटरीना दोनों को कर दिया फेल
डांस करके लोग अपनी खुशी जाहिर करते हैं. बहुत से लोगों को डांस का शौक होता है वो किसी भी गाने पर थिरक लेते हैं. लेकिन बॉलीवुड की कई फिल्मों में ऐसे बहुत से गाने हैं जिन्हें जब भी सुना जाता है लोगों के पैर थिरकने लगते हैं. ऐसा ही एक गाना है टिप टिप बरसा पानी. इस सुपरहिट गाने पर छोटी सी बच्ची ने इतना खूबसूरत डांस किया कि लोग देखते ही रह गए. अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ या यूं कहें अक्षय और रवीना टंडन के इस हिट गाने पर बच्ची का जबरदस्त डांस देखकर आप भी उसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे