`गोल-गोल घूमूं घांघरे में` पर 7 साल की बच्ची ने किया दिल छू लेने वाला डांस, हर किसी को बना लिया फैन
Cute Girl Dance on Haryanvi Songs: छोटी बच्ची के डांस का हर कोई दीवाना होता है. खासकर बच्चों के प्यारे-प्यारे क्यूट स्टेप्स हर किसी को फैन बना लेते हैं. अब एक बच्ची का डांस वीडियो सामने आया है जिसमें बच्ची ने हरियाणवी गाने 'गोल-गोल घूमूं घांघरे में' पर बेहद सुन्दर डांस किया. इसे देख आप भी तारीफ करेंगे. देखें वीडियो.