`तेरी उंगली पकड़ के चला...` 7 साल के बच्चे ने मां की गोद में बैठकर गाया जबरदस्त गाना, आवाज सुन इमोशनल हुआ इंटरनेट
7 साल के प्यारे से बच्चे ने मां की गोद में बैठकर गाया 'तेरी उंगली पकड़कर चला...'. बच्चे की आवाज और भावनाएं देख इंटरनेट के भी आंसू झलक पड़े. बच्चे की मधुर आवाज लोगों को बेहद पसंद आई. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 22 मिलियन लोग देख चुके हैं. आप भी देखिए ये वीडियो..................................................