काले के टेम्पो में...हरियाणवी गाने पर 7 साल की बच्ची ने किया क्यूट डांस, एक्सप्रेशन ऐसे बड़े-बड़ों की छुट्टी कर दी
Little Girl Dance Reel: 7 साल की बच्ची ने हरियाणवी गाने 'काले के टेम्पो में...' पर इतना जबरदस्त डांस किया कि देखने वाले भी दिल हार गए. छोटी सी बच्ची ने इतने प्यारे-प्यारे से स्टेप्स किए कि बड़े-बड़ों की छुट्टी कर दी. बच्ची का ये वीडियो देख आप भी तारीफ करते नहीं थकेंगे. वायरल हो रहा है वीडियो..................................................................