लाडा का लाड....हरियाणवी गाने पर 7 साल की बच्ची ने सूट पहन किया प्यारा सा डांस, एक्सप्रेशन पर फिदा हुए लोग; VIDEO
Little Girl Dance Video: 7 साल की छोटी सी बच्ची ने हरियाणवी गाने 'लाडा का लाड' पर जबरदस्त डांस कर दिया. दीशू नाम की बच्ची एक से एक हरियाणवी गाने पर रील बनाकर यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपलोड करती है. दीशू का डांस देख लोग जितने इम्प्रेस होते हैं उतना ही इन्सपायर भी. छोटी बच्ची ने 7 साल की उम्र में इतनी पहचान बना ली कि बड़े-बड़े सिंगर्स के साथ काम कर चुकी है. आप भी देखें ये वीडियो.........................................................