बाबू थानेदार मेरा भाई पटवारी....7 की बच्ची ने हरियाणवी गाने पर मटक-मटकर किया डांस, एक्सप्रेशन ऐसे बड़े-बड़े भी हो जाएं फेल
आकांक्षा Wed, 11 Dec 2024-2:42 pm,
Little Girl Viral Dance: 7 साल की हरियाणवी बच्ची ने सुपरहिट गाने 'बाबू थानेदार मेरा भाई पटवारी' पर ऐसा धाकड़ डांस कर दिया कि देख बाकी बच्चे भी नाचने लगेंगे. बच्ची का गजब का कॉन्फिडेंस और क्यूट-क्यूट से मूव्स आपका दिन भी बना देंगे. बच्ची का डांस और एक्सप्रेशन आपके छक्के भी छुड़ा देगा. देखिए वीडियो...........................................................