7 साल की बच्ची ने हरियाणवी गाने `मेरा बालम छैल छबीला` पर किया कमाल का डांस, क्यूट एक्सप्रेशन पर फिदा हुई पब्लिक
Little Girl Dance: 7 साल की प्यारी सी बच्ची ने हरियाणवी गाने 'मेरा बालम छैल छबीला' पर क्यूट सा डांस करके लोगों के दिलों में जगह बना ली है. नन्ही सी प्यारी सी बच्ची ने अपने एक्सप्रेशन और स्टेप्स से इंटरनेट पर बवाल काट दिया. बच्ची के क्यूट मूव्स देख पब्लिक फिदा हो गई. देखें वीडियो........................................................................