7 साल की बच्ची ने हरियाणवी गाने `तेरे नाम की मेहंदी` पर किया घणा कसूता डांस, मूव्स ऐसे बड़े-बड़े भी न कर पाएं......
हरियाणवी गाने तो एक बार डीजे पर बज जाएं तो अच्छे-अच्छों का डांस निकल जाता है. लेकिन इस डांस से 7 साल की बच्ची सोशल मीडिया पर इतनी फेमस हो गई है कि हर कोई इसे पहचानता है. गुरुग्राम की दीशू यादव ने छोटी सी उम्र में बड़े-बड़ों को पीछे छोड़ दिया. बच्ची का ये डांस वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. देखिए वीडियो.............................................