मेरा बैठा फौजी बॉर्डर पे.....7 साल की छोटी बच्ची ने हरियाणवी गाने पर किया धांसू डांस, एक्सप्रेशन देख चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान
Little Girl dance: 7 साल की छोटी सी बच्ची ने हरियाणवी गाने 'मेरा बैठा फौजी बॉर्डर पे' पर इतना जबरदस्त डांस किया कि पब्लिक उसके एक्सप्रेशन पर ही दिल हार गई. बच्ची के प्यारे-प्यारे स्टेप्स आपको सपना चौधरी की याद दिलवा देंगे. देखें नन्ही गुड़िया का ये डांस वीडियो..............................................................................