मैं काला वा काली...हरियाणवी गाने पर 7 साल की बच्ची ने नखरीली अदाओं से किया धाकड़ डांस, एक्सप्रेशन दिल जीत लेंगे
Cute Little Girl Dance Video: छोटे-छोटे बच्चों के डांस वीडियोज अकसर सोशल मीडिया पर खूब लाइमलाइट बटोरते हैं. अब इस 7 साल की बच्ची ने डांस में सपना चौधरी तक को पीछे छोड़ रखा है. इस बच्ची की खूब पॉप्यूलेरिटी है. इस वीडियो में देखिए कैसे ये बच्ची हरियाणवी गाने 'मैं काला वा काली' पर इतना जबरदस्त नाचा कि पब्लिक दिल हार गई और ऊपर से एक्सप्रेशन देखकर तो आप तारीफ करना नहीं भूलेंगे. देखें वीडियो.................................................................