`हलवा शरीर कदे लाग जा ना झटका.....` 7 साल की बच्ची ने हरियाणवी गाने पर किया गजब का डांस, क्यूट स्टेप्स पर दिल हार बैठी पब्लिक
Little Girl Dance: 7 साल की बच्ची ने हरियाणवी गाने 'हलवा शरीर कदे लाग जा ना झटका' पर ऐसा गजब का डांस कर दिया कि वीडियो देख हटाए नहीं हटा सकेंगे अपनी नजर. छोटी सी उम्र में ऐसे कमाल के स्टेप्स पर आपका दिल भी आ जाएगा. बच्ची के प्यारे-प्यारे मूव्स इंटरनेट पर जमकर तारीफ बटोर रहे हैं. आप भी देखिए कमाल का डांस वीडियो............................................................