चूरमा...... हरियाणवी गाने पर 7 साल की बच्ची ने क्यूट डांस से लूटा इंटरनेट का दिल, कमाल के एक्सप्रेशन से नहीं हटा पाएंगे नजर
Little Girl Dance: 7 साल की बच्ची ने हरियाणवी गाने 'चूरमा' पर प्यारा सा डांस कर लोगों का दिन बना दिया. दीशू यादव नाम की इस बच्ची का ये डांस वीडियो इंटरनेट पर यूजर्स का दिल लूट रहा है. बच्ची के एक्सप्रेशन देख आप भी नजरें नहीं हटा पाएंगे. देखें ये वीडियो.............................................................................