`छैल गेल्या जांगी.....` गाने पर 7 साल की बच्ची ने डांस से तोड़े इंटरनेट के सारे रिकॉर्ड, एक्सप्रेशन के आगे बड़े-बड़े हार जाएंगे
Little Girl Haryanvi Dance: 7 साल की बच्ची ने हरियाणवी गाने 'छैल गेल्या जांगी' पर ऐसा गदर का डांस कर दिखाया कि गुरुग्राम की इस बच्ची की तारीफ करते नहीं थके लोग. बच्ची का नाम दीशू है और इसके टैलेंट के आगे हरियाणा की बड़ी-बड़ी डांसर फेल हो जाती है. दीशू के प्यारे से एक्सप्रेशन आपका दिल भी जीत लेगा. देखिए वीडियो.......................................................