मेरी काली एक्टिवा दा... गाने पर 7 साल की बच्ची ने किया डांस, क्यूट-क्यूट एक्सप्रेशन्स देख लोग बोले `ये है असली ट्रेंड विनर`
गुरुत्व राजपूत Tue, 03 Dec 2024-9:42 pm,
Little Girl Dance: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पंजाबी गाने 'मेरी काली एक्टिवा दा' का ट्रेंड चल रहा है. आपने इस गाने पर कई रील्स वीडियो भी जरूर देखी होंगी. हाल ही में एक 7 साल की बच्ची का भी इस गाने पर डांस वायरल हो रहा है. इस गाने पर उसके क्यूट-क्यूट एक्स्प्रेशन्स ने दिल जीत लिया है. वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @aapkidishu_ पर शेयर किया गया. उसके डांस ने लोगों को तारीफ करने पर मजबूर कर दिया है, लोगों का कहना है ये है असली ट्रेंड विनर. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो................