हरियाणवी गाने `मटकती डोलूंगी` पर 7 साल की बच्ची ने किया गजब का डांस, मूव्स ऐसे की सपना चौधरी भी हो जाएंगी फैन!
गुरुत्व राजपूत Wed, 11 Dec 2024-10:54 pm,
Little Girl Dance Video: सोशल मीडिया पर आपने बच्चों के डांस वीडियो स्क्रोल की होंगी. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक 7 साल की बच्ची हरियाणवी गाने 'मटकती डोलूंगी' पर बहूत ही शानदार डांस कर रही है. उसके क्यूट-क्यूट मूव्स और एक्सप्रेशन्स ने लोगों को तारीफ करने पर मजबूर कर दिया है. उसका डांस देख सपना चौधरी भी फैन हो जाएंगी! देखिए ये वीडियो.......