Rekha का हाथ थामे नजर आईं Alia Bhatt, दो जनरेशन को एक साथ देख फूले नहीं समाए लोग
Rekha and Alia Bhatt Poses Together: आलिया भट्ट और रेखा जी एक साथ राज कपूर के 100वें जन्मदिन सेलिब्रेशन में नजर आईं. रेड कार्पेट पर दोनों एक्ट्रेसेस ने पोज दिए. आलिया भट्ट और रेखा दो जनरेशन को एक साथ देख पब्लिक फूली नहीं समाई. दोनों की खूबसूरती की जमकर तारीफ कर दी. देखिए वीडियो......................................................................