`चटक-मटक` पर 8 साल की बच्ची ने किया सपना चौधरी से प्यारा डांस, मासूमियत देख लोग बोले- ये कितनी सुंदर है
Cute little Girl Dance: सपना चौधरी (sapna choudhary song) के गाने सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. उनके गानों पर लोग खासतौर पर छोटे बच्चे खूब डांस करते हैं. इस छोटी सी बच्ची का ये डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी क्यूट स्माइल के साथ सपना चौधरी के सुपरहिट गाने चटक-मटक पर बहुत ही खूबसूरत डांस कर रही है. इस बच्ची की मासूमियत पर लोग दिल लुटा रहे हैं. साथ ही फैंस बच्ची के डांस की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं. देखें ये प्यारा वीडियो