8 साल की बच्ची ने सलमान खान के सामने `लेके प्रभु का नाम` पर किया इतना गजब डांस, देख उड़ गए Katrina Kaif के होश
सलमान खान (Salman Khan) की टाइगर 3 (Tiger 3) ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की है. ऐसे में सलमान खान और कैटरीना (Katrina Kaif) के फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक 8 साल की बच्ची ने दोनों को हैरान कर दिया. इस बच्ची ने टाइगर 3 के सबसे सुपरहिट गाने लेके प्रभु का नाम पर इतना एनर्जेटिक डांस किया कि हर कोई बच्ची के डांस का दीवाना हो गया. खुद सलमान खान भी शॉक्ड रह गए और डांस खत्म होते ही कैटरीना ने बच्ची को गले से लगा लिया. अगर यकीन न आए तो खुद देख लीजिए.