8 साल की बच्ची ने `52 गज का दामन` पर किया एक नंबर बढ़िया डांस, ऐसा लेवल देख छोटी सपना चौधरी बोलने लगे लोग
Little Girl Dance Video: यूट्यूब (YouTube) पर 18 मिलियन से ज्यादा व्यूज हिट करने वाला 8 साल की इस बच्ची का डांस अगर आप एक बार देख लेंगे तो सीट छोड़ खुद नाचने लगेंगे. हरियाणवी सुपरहिट गाने 52 गज का दामन (52 Gaj Ka Daman) पर अबतक आपने ऐसे मूव्स नहीं देखे होंगे. ये डांस वीडियो देखकर इस बच्ची को लोग छोटी सपना चौधरी (Sapna Choudhary) कहने लगे.