8 साल की बच्ची ने Shraddha Kapoor के डांस की उतारी नकल, हूबहू स्टेप्स कर इंटरनेट पर छा गई
Ladki Ka Dance: छोटी सी 8 साल की बच्ची ने श्रद्धा कपूर के गाने पर जबरदस्त नकल उतारी है. बच्ची का ये डांस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस बच्ची ने सेम टू सेम कपड़े पहनकर बॉ़लीवुड की सबसे प्यारी और खूबसूरत एक्ट्रेस की नकल उतारी है. एक-एक मूव्स को इतने अच्छे तरीके से कॉपी किया है कि देखकर हर कोई उसे प्यार करने लगा. इंटरनेट पर जमकर तारीफ लूट रही है ये लड़की.