साड़ी पहन 8 साल की बच्ची ने `टिप-टिप बरसा पानी` पर किया जोरदार डांस, मूव्स देख लोग बोले- कैटरीना-रवीना दोनों फेल हैं
Little girl cute dance: 8 साल की छोटी सी प्यारी सी बच्ची ने साड़ी पहनकर टिप-टिप बरसा पानी गाने पर एक से एक डांस मूव्स किए. बच्ची का ये बेहतरीन डांस देख लोग तुरंत बोल पड़े. एक यूजर ने लिखा- कैटरीना-रवीना दोनों फेल. दूसरे ने लिखा- कई बड़ी एक्ट्रेस का करियर डूबाएगी ये. देखें वीडियो.