टाइगर-ऋतिक को डांस में टक्कर दे रही है ये 8 साल की बच्ची, कैटरीना ने मूव्स देख लिए तो जल-भुन जाएंगी
Young girl dance: सोशल मीडिया पर इस बच्ची का ये डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें इस 8 साल की बिटिया रानी में दो धारी तलवार यार पर कैटरीना कैफ से भी जबरदस्त मूव्स दिखाए हैं. इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहे इस वीडियो में लड़की ने कैटरीना से भी जानलेवा मूव्स तो किए ही लेकिन इतना लचीलापन देख लोगों के होश ही उड़ा दिए. इस बच्ची के आगे बड़े-बड़े डांसर्स भी फेल हैं.