`ढूंढा बावला` पर 80 साल की दादी का गजब डांस हुआ वायरल, इस उम्र में ऐसी एनर्जी देख सोच में पड़े लोग
सोशल मीडिया पर दुनिया भर से बहुत सारे वीडियो वायरल होते हैं. इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों को बार-बार देखने अच्छे लगते हैं. इन्हीं में से एक है ये प्यारा वीडियो जिसमें एक बुजुर्ग महिला मशहूर सिंगर बादशाह के हिट गाने बावला पर बहुत ही शानदार डांस करती हैं. महिला के साथ उनका पोता भी ताल से ताल मिलाता हुआ दिखा. हालांकि, दादी के सामने पोते का डांस थोड़ा फीका पड़ गया. आपकी क्या राय है?