90 साल की आशा भोसले ने बिखेरा अपने सुरों का जादू, जैसे ही लगाए ठुमके लाखों की भीड़ ने मचा दिया शोर
भारतीय सिनेमा की सबसे सुरीला आवाजों में से एक 90 साल की आशा भोसले(asha bhosle) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो किसी कॉन्सर्ट(asha bhosle concert) का है जिसमें उन्होंने अपने सुरों से महफ़िल जमा दी. इतना ही नहीं जैसे ही उन्होंने ठुमके लगाए लाखों की भीड़ उछाल पड़ी और चिलाने लगी. देखें वीडियो.