छी! सांप को भुट्टे की तरह खा गई लड़की, वीडियो देख आपके भी खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Viral video : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नजर आ रहा है, कि एक लड़की के सामने थाली में सांप रखे हुए हैं. उनके साथ थाली को सलाद और हरी सब्जियों से सजाया गया है. लड़की थाली में से एक सांप को उठाती है और उसे कच्चे ही नोंच-नोंचकर कच्चा खाने लगती है. सांप के मांस को वह ऐसे चबा रही है जैसे कोई सब्जी खा रही हो. लड़की को देखने से पता चल रहा है कि वह सांप को बड़े ही चाव से खा रही है. लड़की सांप के मुंह के पास से उसे नोंचती है और शरीर के बीच तक के हिस्से को खा जाती है. फिर वह लड़की सांप की पूंछ को भी चबा जाती है.