`आई थी सिंगल हड्डी रे` पर बंद कमरे में लड़की ने लचकाई जबरदस्त कमर, वीडियो पर जमकर बरसे व्यूज
आकांक्षा Mon, 18 Dec 2023-5:15 pm,
Woman Haryanvi Dance Video: सोशल मीडिया पर लड़की का डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस लड़की ने बंद कमरे में हरियाणवी सुपरहिट गाने आई थी सिंगल हड्डी रे पर जबरदस्त मूव्स के साथ आग लगा दी. लड़की ने पटियाला सूट पहनकर ऐसे-ऐसे स्टेप्स किए कि देखने वाले दीवाने हो गए. इंस्टाग्राम पर ये वीडियो धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है. अगर आपने भी मिस कर दिया तो तुरंत देख लीजिए.