एक्स वाइफ Kiran Rao के साथ डेट पर नजर आए Aamir Khan, वीडियो देख फैंस ने पूछा डाला मजेदार सवाल..
Aamir Khan Viral Video: सोशल मीडिया पर आमिर खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें आमिर खान एक्स वाइफ किरण राव के साथ डेट पर नजर आएं. फैंस ने कमेंट्स में जमकर सवाल पूछे. एक यूजर ने लिखा तलाक कैंसेल हो गया भाई ? फिर दूसरे ने लिखा जोड़ी सही है भाई. जिसके बाद एक के बाद एक फैंस ने जमकर काटा बवाल.