आमिर खान की Ex वाइफ Kiran Rao ने गाया Ira Khan-Nupur Shikhare के लिए गाना, वीडियो हुआ वायरल
Ira Khan Nupur Shikhare Wedding: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो है आमिर खान की एक्स वाइफ का. इस वीडियो में किरण राव ने इरा खान और नुपुर शिखरे के लिए बेहद ही जबरदस्त अंदाज में और फुल एनर्जी के साथ गाना गाया है. ये वीडियो इंटरनेट पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. आप भी देखें इरा की शादी में किरण रा का गाना और डांस.