पार्टी से निकलते ही आमिर खान के लड़खड़ाए पैर, वीडियो देखते ही फैंस के दिमाग में आई ये बात
आमिर खान Aamir Khan) एक फेमस एक्टर हैं. भले ही आमिर खान इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर है, लेकिन सोशलमीडिया पर काफी चर्चा में रहते हैं. इस वीडियो में वो एक पार्टी से देर रात निकलते नजर आ रहे है. ऐसे में उनको लड़खड़ाते देखकर लोगों के मन में कई बातें चल रही है. कई लोगों का कहना है की वो ड्रिंक किए है. ये फुटेज आमिर खान की बेटी (Amir Khan Daughter) और सनी देओल के बेटे राजवीर देओल (Sunny Deol Son) की डेब्यू फिल्म (Film Debut) के प्रीमियर में देखा गया था...