`पापा कहते हैं..` के रीमेक लॉन्च पर इमोशनल हुए Aamir Khan, पुरानी यादें हुई ताजा तो छलक पड़े आंसू
Aamir Khan Emotional Video: राजकुमार राव की श्रीकांत फिल्म में आमिर खान का गाना 'पापा कहते हैं' का रीमेक आपको देखने को मिलेगा. ऐसे में लाइव गाना लॉन्च हुआ तो आमिर खान समेत कई बड़े जर्नलिस्ट इमोशनल हो गए. आमिर खान का रोने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस ने भी कमेंट कर लिखा कि इसका रीमेक नहीं बनाते यार. आपकी इसपर क्या राय है.