Aamir Khan Rescued: चेन्नई के चक्रवात मिचौंग में फंसे आमिर खान और विष्णु विशाल, सुरक्षित निकाले गए
Aamir Khan Rescued: चेन्नई में चक्रवात मिचौंग की तबाही जारी है. सभी शहर पानी-पानी हो चुके हैं. इस चक्रवात से लोगों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही. ऐसे में वहां एक्टर आमिर खान और विष्णु विशाल भी फंस गए. जिसकी सुचना मिलने पर फायर और रेस्क्यू टीम ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला. इनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वैसे बता दें कि हाल ही में आमिर खान चेन्नई शिफ्ट हुए थे. वो अपनी मां के साथ कुछ समय बिताना चाहते थे. इसी दौरान चक्रवात की वजह से उनकी मुसीबतें बढ़ गई.