बेटी Ira Khan की शादी में `आती क्या खंडाला` पर नाचे Aamir Khan, वायरल हुआ वीडियो
Aamir Khan Dance Video: आमिर खान का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में आमिर खान अपनी बेटी इरा खान की शादी में धूम मचाते हुए नजर आ रहे हैं. आमिर खान ने ये धूम 'आती क्या खंडाला' गाने पर मचाई है. इस वीडियो में देखिए आमिर खान का ये जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस. कोई कसर नहीं छोड़ी कभी पीके फिल्म के गान ठरकी छोकरो तो अब आती क्या खंडाला. देख फैंस ने भी बोल डाला छा गए आमिर सर.