Aaradhya Bachchan और Abram Khan ने रिक्रिएट किया ऐश्वर्या-शाहरुख का मोहब्बतें पोज, वीडियो वायरल
Aaradhya Bachchan Abram Khan Hug Video: सोशल मीडिया पर धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन की कई वीडियो ट्रेंड कर रही हैं. वीडियोज में बॉलीवुड सेलेब्स के बच्चे परफॉमेंस देते हुए दिखाई दे रहे हैं. अब ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान के बेटे और बेटी का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें आराध्या बच्चन और अबराम खान डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. डांस के बीच में आराध्या ने अबराम को गले लगाया तो लोगों को ऐश्वर्या और शाहरुख के मोहब्बते सीन की याद आ गई. यूजर्स ने कमेंट में लिखा अब यही दोनों अपने माता-पिता का ये सीन फिल्मी पर्दे पर जल्दी ही करेंगे.