गणपति विसर्जन में दोस्तों संग झूम-झूमकर नाचीं आराध्या बच्चन, स्कूल फंक्शन में मां ऐश्वर्या की दिलाई याद
बॉलीवुड की जबरदस्त अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन(Aaradhya Bachchan) पिछले कुछ दिनों से सुखियों में हैं. अब गणपति विसर्जन के दौरान अपने स्कूल(Ambani School) फंक्शन में उन्होंने गजब का डांस कर समां बांध दिया. उनका डांस देख ऐश्वर्या की याद आ गई. आराध्या(Aaradhya Bachchan Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटो शेयर किए हैं. देखिए.