Aaradhya Bachchan ने Salman Khan के गाने `स्वैग से करेंगे सबका स्वागत` पर किया डांस, भीड़ में खुशी के मारे मां Aishwarya Rai बनाने लगीं वीडियो
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की बेटी अंबानी स्कूल में पढ़ाई करती हैं. वहीं एक फंक्शन के दौरान आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) ने अपने फ्रेंड्स के साथ मिलकर सलमान खान के गाने पर डांस किया. डांस करते-करते आराध्या ढोल के ऊपर भी चढ़ गई, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है आराध्या का ये वीडियो. मां ऐश्वर्या राय खुशी के मारे इमोशनल हो गईं.