VIDEO: पहली बार अलग हेयरस्टाइल में दिखीं Aaradhya Bachchan, खूबसूरती में मां Aishwarya Rai को पीछे छोड़ा
Aaradhya Bachchan Video: बच्चन परिवार जब अनंत अंबानी के प्री वेडिंग में पहुंचा तो फंक्शन में चार चांद और लग गए. आराध्या बच्चन ने सबसे ज्यादा वाहवाही बटौरी. आराध्या बच्चन का साधना कट नहीं इस बार बेहद ही खूबसूरत सा हेयरस्टाइल देखने को मिला. आराध्या व्हाइट लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही हैं. आराध्या ने अपने इस लुक से मां ऐश्वर्या राय को ही पछाड़ दिया. देखिए वीडियो और बताइए.