पहली बार सैकड़ों की भीड़ के आगे बोली Aaradhya Bachchan, बेटी का कॉन्फिडेंस देख Aishwarya Rai रह गईं दंग
Aaradhya bachchan first speech: ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में 50 साल की हुई हैं. ऐसे में उनके बर्थडे पर उनके लिए भावुक कर देने वाले वो पल है जो उन्होंने शायद कभी सोचा ही नहीं होगा. दरअसल, ऐश्वर्या राय की लाडली बेटी ने अपनी मां के बर्थडे पर पहली स्पीच दी. जिसमें आराध्या ने कहा मां जो आप मां कर रही हैं वो बहुत अच्छा काम है और मां आप दुनिया की मदद कर रही है लोगों की मदद कर रही है जो आप कर रही हैं वह बेहद ही जरूरी और अद्भुत है. देखिए आराध्या की ये स्पीच. जिसे देखने के बाद कई लोगों ने बस यही बोला ये है एक क्वीन की बेटी.