स्कूल ड्रेस में मेकअप के साथ दिखीं ऐश्वर्या राय की बेटी Aaradhya Bachchan तो लोगों ने कर डाला जमकर ट्रोल, बोले-स्कूल में लिपस्टिक कौन लगाता है ?
सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आराध्या स्कूल यूनिफॉर्म में दिखाई दे कही हैं वो भी मेकअप के साथ. वायरल हुआ तो लोगों ने कर दिया ट्रोल. एक यूजर ने लिखा-स्कूल में लिपस्टिक कौन लगाता है. तो दूसरे ने लिखा-एकदम छोटी ऐश्वर्या राय लग रही है. लोगों ने वीडियो पर मिक्स रिएक्शन दिए. बता दें, ये वीडियो आराध्या के स्कूल फंक्शन के दौरान की है.