जब Aabha Paul ने शीशे के सामने किया मोबाइल का कैमरा, अचानक से बढ़ा इंटरनेट का पारा! देखें वीडियो
Aug 27, 2023, 01:03 AM IST
Abha Paul video: गंदी बात सीरीज फेम आभा पॉल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आभा पॉल ने खुद अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया. वीडियो देखकर लगता है कि आभा पॉल अपनी फिटनेस को लेकर काफी सीरियस और इस दौरान वो जिम में खूब पसीना बहाते हुए नजर आ रही हैं.