`फुल ऑन डेनिम लवर` हैं एक्ट्रेस Kriti Sanon, बॉसी और क्लासी लुक में एयरपोर्ट पर लगी एकदम झकास!
Kriti Sanon: बॉलीवुड की सबसे फेमस अभिनेत्री में से एक कृति सेनन का डेनिम के लिए प्यार अब छुपाए नहीं छुपा. हाल ही में एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. उन्होंने ऊपर से लेकर नीचे तक डेनिम आउटफिट पहना हुआ था. कृति का ये बॉसी और क्लासी अंदाज देख फैंस के हाल भी हुआ बेहाल. कमेंट कर बोले इसे बोलते है एक दम झकास. आप भी देखें एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज. वीडियो देखें..........