`लापता लेडीज` की जया अका Pratibha Ranta का नया अवतार वायरल, देख आंखें रह जाएंगी खुली की खुली
लापता लेडीज मूवी में जया का रोल प्ले करने वाली एकट्रेस Pratibha Ranta को हाल ही में एक इवेंट में देखा गया, जिसमें उन्होंने ब्लैक और पर्पल कलर की मिनी ड्रेस पहनी हुई है और साथ में कानों में व्हाइट पर्ल एयरिंग्स उसके साथ परफेक्ट मैच कर रहे हैं. फैंस को उनका ये बोल्ड अंदाज काफी पसंद आया. ये वीडियो देखें..