Aditi Rao Hydari ने आइसक्रीम गाते हुए की `गजगामिनी वॉक`, फ्रांस की सड़कों पर फ्लोरल गाउन में आईं नजर
अदिती राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने कांस में एक से एक जलवे बिखेरे. इतना ही नहीं अदिती राव की गजगामिनी वॉक के चारों ओर चर्चे रहे. सोशल मीडिया पर अदिती राव का एक नया वीडियो छाया हुआ है. जिसमें एक्ट्रेस कांस की सड़कों पर आइसक्रीम खाते हुए अपनी स्टाइलिश वॉक कर रही हैं.