ब्लू डेनिम आउटफिट और रेड लिपस्टिक में Aditi Rao Hydari का `क्लासी लुक`, स्माइल पर खो बैठे फैंस अपना चैन!
अपनी खूबसूरती और हिस्टोरिकल रोल्स प्ले की वजहों से चर्चाओं में रहने वाली एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी को हाल ही में एक इवेंट में स्पॉट किया गया. जिसमें वो ब्लू डेनिम आउटफिट के साथ रेड लिपस्टिक में अपनी अदाओं से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचती दिखीं. स लुक में वो बेहद क्लासी लग रही थी. ये वीडियो देखें..