दामन पहन छोटी सी बच्ची ने हरियाणवी गाने पर जमकर मचाया गदर, `उंगली पे नचा री से` गाने पर स्टेप्स देख जनता हुई दीवानी
Little girl dance: इंस्टाग्राम पर इस छोटी सी बच्ची का ये हरियाणवी डांस खूब छाया हुआ है. बच्ची ने दामन पहनकर जो स्टेप्स किए सपना भी देख हैरान हो जाएंगी. बच्ची ने उछल-उछलकर बवाल काट दिया है. डांस की एक झलक देखकर आप भी खूब तारीफ करेंगे.