अपने बच्चे को गोद में लेकर Shreya Saran ने संभाली अपनी पतली सी डोरी वाली ड्रेस, वीडियो देख ट्रोल्स बोले-ये कैसे चल रही हो
श्रिया सरन (Shreya Saran) साउथ की बेहद ही खूबसूरत एक्ट्रेस (Beautiful Actress) है. हर दिन ये किसी न किसी वजह से एयरपोर्ट पर नजर आती है. इस वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह श्रिया सरन अपने बच्चे को गोद में लेकर अपनी पतली सी डोरी वाली ड्रेस (Dress) संभालती नजर आ रही है. जिसको देखकर ट्रोल्स बोले-ये कैसे चल रही हो....