गांव से निकली सस्ती उर्फी, छोटे शीशे लगाकर बनाई धमाकेदार ड्रेस; लोग बोले- नाई लाठी लेकर ढूंढ रहा है इसे.....
sasti urfi javed: उर्फी जावेद इतनी फेमस हैं कि बहुत लोग उर्फी के कपड़ों को कॉपी करते हैं. अब एक गांव की लड़की ने उर्फी जावेद का स्टाइल कॉपी किया है. वीडियो में देखिए कैसे लड़की ने खूब सारे शीशे लगाकर ड्रेस बना दी. ये नजारा देख आपके पैरों तले भी जमीन खिसक जाएगी. एक यूजर ने लिखा- नाई डंडा लेकर इसको ढूंढ रहा है. देखें वीडियो.......................................