Shehnazz Gill के गाने `सजना वे सजना` पर अफ्रीकन इन्फ्लुएंसर ने प्लेटफॉर्म पर किया जबरदस्त डांस, मूव्स के फैन हुए लोग; VIDEO
African Influencer Dance: अफ्रीकन इन्फ्लुएंसर का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इन्फ्लुएंसर शहनाज गिल के गाने 'सजना वे सजना' पर जबरदस्त डांस कर रही हैं. इन्फ्लुएंसर ट्रेन प्लेटफॉर्म में हूबहू शहनाज गिल वाले मूव्स कर रही हैं. अगर यकीन न हो तो फटाफट देख लें ये मजेदार डांस वीडियो. इंडियन फैंस ने जमकर की तारीफ. देखें वीडियो.......................................................................