कोरियन शादी में अफ्रीकन महिला ने कर डाला Priyanka Chopra के गाने `सलाम-ए-इशक` पर गजब का डांस, ठुमके देख हैरान रह गए इंडियन्स
African woman indian dance: भारतीय गानों का खुमार इस कदर पूरी दुनिया में छाया हुआ है कि शादी हो या कोई छोटा-मोटा फंक्शन आपको हर जगह इंडियन गाने सुन ही जाएंगे. अब सोशल मीडिया पर एक शानदार वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक अफ्रीकन महिला ने कोरियन दोस्त की शादी में सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा के गाने सलाम ए इश्क पर इतना धांसू डांस किया कि वीडियो देख आप भी झूम जाएंगे. देखें वीडियो.............................................